डीजल चोर गिरफ्तार, चारपहिया वाहन सहित 280 लीटर डीजल जब्त, फरार आरोपियों की तलाश जारी
कोरबा। दीपका पुलिस ने 280 लीटर डीजल के साथ एक आरोपी सहित एक बोलेरो वाहन को जब्त किया है। आरोपी फूलेश्वर कश्यप के 2 साथी फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध कबाड़/डीजल के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप थाना दीपका द्वारा कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में निगरानी रखा गया था कल रात को दौरान पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की तीन व्यक्ति दीपका खदान मे डीजल चोरी कर रहे हैं। पुलिस ने चोरों के निकलने के तीन सम्भावित रास्तो पर कट ऑफ पार्टी लगा कर चोरो का इंतजार किया। पुलिस को देख चोर वाहन छोड़कर भागने लगे जिनमे से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके बाकी दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। फरार आरोपियो की पता तलाश जारी है आरोपी पूर्व मे भी डीजल चोरी के आरोप मे जेल जा चुके हैं ।