छत्तीसगढ़ के दिव्यांग बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर किया योग प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित मनोविकास केन्द्र के पांच प्रतिभाशाली बच्चों ने 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक गोवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पर्पल फेस्ट 2025 में शानदार योग प्रदर्शन कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
फेस्ट से लौटने के बाद छात्रों ने कलेक्टर से भेंट कर अपने अनुभव साझा किए। इस आयोजन में कुलदीप निर्मलकर, तुषार सेन, पुष्कर कुमार साहू, लोकेश वर्मा और किशन यादव ने करीब 12 मिनट का योग प्रदर्शन कर दिव्यांगजनों की क्षमताओं और समावेशन की भावना को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया।
नोडल अधिकारी आशा शुक्ला के अनुसार, छात्रों ने इस मंच के माध्यम से निःशक्तजनों के लिए हो रहे नवाचारों को भी समझा और सीखा।
पर्पल फेस्ट को दिव्यांगजनों की रचनात्मकता, प्रतिभा और सशक्तिकरण का उत्सव माना जा रहा है, जो भारत सरकार, गोवा सरकार और संयुक्त राष्ट्र भारत के सहयोग से आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य एक समावेशी और समान अवसरों वाले समाज की दिशा में आगे बढ़ना है।