बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में श्रम विभाग के प्रयास से विभिन्न जनकल्याणकारी श्रम योजनाओं से लाभार्थियों को मिल रहा है फायदा
बालोद। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले के हितग्राही लाभान्वित हुए। श्रम पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कलेक्टर जन्मेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले में छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 45 हजार रूपए, मुख्यमंत्री निर्माणी श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को 01 लाख रूपए एवं मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 9 हितग्राहियों को 48 हजार रूपए सहायता राशि माह दिसम्बर 2021 में प्रदाय किया गया। उन्होंने बताया कि गत माह असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा संचालित असंगठित कर्मकारी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत 28 हितग्राहियों को राशि 2 लाख 75 हजार रूपए, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 7 हितग्राहियों को 7 लाख रूपए एवं असंगठित कर्मकार के बच्चों हेतु नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 7 हितग्राहियों को 5,250 रूपए सहायता राशि स्वीकृत किया गया।