छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 72 साल की बेहोश महिला को बिना जांच के मृत घोषित कर दिया। परिजन जब महिला को चिता पर लिटा रहे थे, तब महिला के शरीर में हरकत हुई। लोग हैरान हो गए। महिला को वापस अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने पहली बार ठीक से जांच की होती तो बुजुर्ग महिला की जान बच सकती थी।
ये खबर भी पढ़ें – कोरोना काल में अब शव ले जाने के लिए अस्पताल में शववाहिनी नहीं