मध्यप्रदेशइंदौर

अस्पताल में ही एक्सरसाइज से तहजीब काजी ने कोरोना को हराया

इंदौर, मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय बाद राज्य में कोरोना के केस बढ़ने की बजाय कम हुए हैं। बुधवार को राज्य में 12,758 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 14,156 रही। वहीं एक कोरोना मरीज अस्पताल के कमरे में एक्सरसाइज करते हुए खुद को कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव में बदल में सफल रहा।

अस्पताल के कमरे में भी करते रहे एक्सरसाइज

इंदौर में विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी को पता ही नहीं चला कि ड्यूटी के दौरान वे कब इंफेक्टेड हो गए। वे सिर्फ ड्यूटी करते रहे। सीटी स्कैन करवाया तब पता चला। रिपोर्ट आई, तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। फेफड़ों में 60% इन्फेक्शन दिखा। डॉ. डॉक्टर हैरान थे कि इतना इन्फेक्शन होने के बाद भी कोई भी लक्षण काजी में नहीं थे। उन्हें फौरन भर्ती किया गया। इसके बाद मजबूत इरादों और एक्सरसाइज के चलते न केवल खुद, बल्कि 87 वर्षीय मां को भी कोरोना से बाहर निकाल लाए। जानकर आश्चर्य होगा कि वे अस्पताल में हाथों में निडिल लगी रहने के बावजूद एक्सरसाइज करते रहे।

ये खबर भी पढ़ें – कोरोना काल में अब शव ले जाने के लिए अस्पताल में शववाहिनी नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button