मध्यप्रदेशरतलाम
8 जनवरी को होगा ड्राय रन : मेडिकल, बाल चिकित्सालय और जावरा अस्पताल में पहुंचाएंगे डमी वैक्सीन
रतलाम : देश में दो कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की परमिशन मिल गई है। यह वैक्सीन हमारे जिले में भी जल्द आ जाएगी। इसी के साथ अब वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिले में शुक्रवार को वैक्सीन का ड्राय रन किया जाएगा। इसमें सब कुछ वैक्सीन लगने जैसा ही होगा… सिर्फ वैक्सीन डमी यानी नकली होगी।
शहरवासियों की नजर कोरोना वैक्सीन पर है। यह वैक्सीन भी जल्द हमें मिलेगी। लोगों को वैक्सीन लगाने में किसी तरह की परेशानी ना आए… इसलिए शुक्रवार को ड्राय रन किया जाएगा। इसमें हर चरण के बाद कोडिंग होगी, साथ ही सभी बिंदुओं को चेक किया जाएगा। हर चरण के बाद प्रभारी अधिकारी से नोट भी लिया जाएगा।