मध्यप्रदेशसागर
कोरोना काल में अब शव ले जाने के लिए अस्पताल में शववाहिनी नहीं
सागर, मध्यप्रदेश में पिछले 7 दिन में नए संक्रमितों की संख्या 13 हजार 500 से ज्यादा नहीं बढ़ पाई, जबकि सैंपल टेस्ट की संख्या 60 हजार तक पहुंच गई है। कोरोना काल में रोजाना कहीं न कहीं से मन को झकझोर करने और अमानवीयता की तस्वीरें सामने आ रही हैं। मंगलवार को फिर दमोह में ऐसा ही मामला सामने आया। यहां एक महिला की मौत के बाद परिजन को शव घर ले जाने के लिए शव वाहिनी तक नहीं तक मिल सकी। निजी वाहन ने 5 हजार रुपए किराया बताया। इसके बाद परिजन ठेले पर शव रखकर घर ले गए।
ये खबर भी पढ़ें – आज बोकारो से आए 2 टैंकर, भोपाल को मिली 32 टन ऑक्सीजन