छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
नवा रायपुर में पर्यटन पर मंथन, मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय मंत्री से अहम मुलाकात

नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास को गति देने, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और उसे मजबूत करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सौहार्दपूर्ण व रचनात्मक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें राजकीय गमछा पहनाया और बस्तर दशहरा पर आधारित कॉफी टेबल बुक के साथ बेल मेटल से निर्मित स्मृति-चिन्ह भेंट किया। यह भेंट छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक रही।
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।




