Uncategorizedदेशबड़ी खबरें

छत्तीसगढ़: आईपीएस आईके ऐलेसला सहित 8 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक

रायपुर, (Fourth Eye News) देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इससे पहले बहादुरी के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को राष्ट्रपति पदक और वीरता पुरस्कारों की घोषणा की गई है । जिसमें आईपीएस आईके एलेसेला समेत आठ पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए, जबकि सराहनीय सेवा के लिए नौ पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा । गृहमंत्रालय की ओर से जारी सूची में तीन अलग-अलग वर्गों में एक आईपीएस सहित 18 पुलिस जवानों व अफसरों को गैलेंटरी अवार्ड दिया जाएगा ।

इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी, इंस्पेक्टर रमन उसेंडी, एएसआई संतोष बघेल, रमेश कुमार सोरी, कांस्टेबल लुबेंद्र तिवारी आैर कांस्टेबल दिनेश खांडे को दिया जायेगा। जबकि विशिष्ट सेवाओं के लिए दुर्ग छावनी के सिटी एसपी रहे विश्वास चंद्राकर को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक इस बार छत्तीसगढ़ के किसी भी पुलिस अफसर को नहीं दिया जा रहा है। बताया गया है कि अदम्य साहस व वीरता के लिए दिया जाने वाला वीरता पुलिस पदक आईपीएस इंदिरा कल्याण ऐलेसला को दिया जाएगा । वहीं

वहीं जिन पुलिसकर्मियों पदक दिया जाएगा, उनमें अशोक सिंह- कंपनी कमांडर, चेतन दुबे- सब इंस्पेक्टर, बिष्ट राम – सहायक प्लाटून कमांडर, जलेश्वर सिंह – सहायक प्लाटून कमांडर, संजयधर दीवान- हेड कांस्टेबल, जानसन लकड़ा- सहायक प्लाटून कमांडर, हीराराम मिरी – सहायक प्लाटून कमांडर, शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button