जिले की 81 ग्राम पंचायतों में मास्क एवं साबुन का हुआ वितरण
सीधी.(Fourth Eye News) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी.सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को ग्रामीण जन के सहयोग से खाद्यान्न भण्डारण की व्यवस्था के साथ ऐसे निर्धन परिवार जो मास्क एवं साबुन क्रय नहीं कर सकते उन्हें मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये हैं । प्रत्येक ग्राम पंचायत भवनों को ग्राम पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम में बदल दिया गया है, जो कि 24 घण्टे खुले रहेंगे। ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिव को निर्देशित किया गया है, कि अपने मोबाइल नंबर 24 घण्टे खुले रखें। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर भी ग्राम पंचायतों से सहयोग एवं समन्वय के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं ।
ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत प्रधान, जन सहयोग, एवं ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिसमें जनपद पंचायत कुसमी की 05 ग्राम पंचायतों में 200 मास्क, मझौली की 25 ग्राम पंचायतों में 2630 मास्क एवं 600 साबुन, रामपुर नैकिन की 25 ग्राम पंचायतों में 1050 मास्क एवं 150 साबुन, सिहावल की 06 ग्राम पंचायतों में 600 मास्क एवं 300 साबुन तथा सीधी की 20 ग्राम पंचायतों में 982 मास्क एवं 1921 नग साबुन वितरण ग्रामीण जनों में करते हुए बचाव एवं सुरक्षा की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार जन सहयोग से जिले के विभिन्न स्थानों पर रुके हुए श्रमिकों तथा आने जाने वाले श्रमिकों एवं ग्रामीण जनों के लिये रुकने तथा भोजन की व्यवस्था के साथ श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई है। जिले में 22 स्थानों में 560 जरूरतमंद श्रमिकों/ग्रामवासियों को रोकने की व्यवस्था की गई है। साथ ही 26 स्थानों पर भोजन की व्यवस्था की गई है। ग्राम प्रधान एवं जन सहयोग से प्रत्येक ग्राम पंचायत में खाद्यान्न भण्डारण किये जाने के निर्देश भी जारी किये गये हैं, जिसमें जिले की 95 ग्राम पंचायतों में 209 क्विन्टल खाद्यान्न का भण्डारण जन सहयोग से किया गया है। यह कार्य संक्रमण काल तक निरंतर जारी रहेगा।