कोरबाछत्तीसगढ़

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक : संभावित दुर्घटनाजन्य स्थानों पर होंगे सुरक्षा के इंतजाम

कोरबा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन कराने सहित संभावित दुर्घटना जन्य स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ सड़कों के चौड़ीकरण, चौकसुधार, सड़कों के किनारे अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई भी जिले में शुरू होगी। इसके साथ ही शहर और जिले की मुख्य सड़कों पर बैठनेे वाले मवेशियों को भी हटाया जाएगा। आज कलेक्टर रानू साहू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिए गए। बैठक कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल, एडीएम सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी  विजेन्द्र पाटले, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ए. के. वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कटघोरा, पाली तथा कोरबा के सीएसपी भी शामिल हुए।
चार ब्लैक और सात ग्रे स्पॉट चिन्हांकित – बैठक में बताया गया कि इस वर्ष हुई सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों , राज्य राजमार्गों पर चार ब्लैक स्पॉट और सात ग्रे स्पॉट चिन्हांकित किए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 पर बांगो थाना क्षेत्र में दो, कटघोरा थाना क्षेत्र में एक और क्रमांक 149-बी पर दर्री थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गएक ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किया गया है। कटघोरा थाना क्षेत्र में विष्णु ढाबा-भलपहरी  में, बांगो थाना क्षेत्र में गुरसिया और पोड़ी बसस्टैण्ड के पास तथा दर्री थाना क्षेत्र में दर्री बांध कनवेयर बैल्ट के पास ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किए गए हैं। इसी प्रकार भैंसमा, चचिया तिराहा-पसरखेत रोड, बतारी मोड़ के पास, शुक्लाखार मेनरोड, वैशाली नगर कुसमुण्डा, सरई सिंगार कुसमुण्डा और हरदीबाजार कुसमुण्डा क्षेत्र में सात ग्रे स्पॉट पहचाने गए हैं। बैठक में कलेक्टर साहू ने इन सभी ब्लैक और ग्रे स्पॉट्स में आवश्यकतानुसार सड़क पर तकनीकी सुधार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने इन जगहों पर साइन बोर्ड लगाने, गति संकेतक बोर्ड लगाने, रबर स्ट्रीप लगाने के भी निर्देश लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बिना रेलिंग वाले पुलों पर रेडियम पेंट युक्त रेलिंग और पुल के पहले गति अवरोधक बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग से ग्रामीण एवं जिला मार्गो के संगम स्थल पर भी रबर स्ट्रीप, संकेतक तथा रेडियम युक्त पेंट आदि कराने के निर्देश भी पीएमजीएसवाय तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को दिए।
मुख्यमार्गों के किनारों से हटेंगे अवैध कब्जे, सड़क किनारे कोयला वाहनों की पार्किंग पर होगी कार्रवाई – कोरबा शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए मुख्यमार्गों के दोनों तरफ से अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलेगा। सड़क पर वाहनों का दबाव कम करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में भी इससे फायदा होगा। सीएसईबी चौक से इंदिरा स्टेडियम के बीच भारी वाहनों की मरम्मत वाले अवैध कब्जाधारी गैरेजों और ट्रांसपोटर्स के अवैध कब्जों पर भी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही रिस्दी चौक से घण्टाघर चौक तक, कोसाबाड़ी चौक से आईटीआई चौक तक, आईटीआई चौक से जैन चौक तक, सीएसईबी चौक से सुनालिया चौक तक, रेलवे क्रॉसिंग ओवर ब्रिज से सर्वमंगला चौक तक, पुराना बसस्टैण्ड से गौमाता चौक इमलीडुग्गु तक सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने की भी कार्रवाई होगी। मवेशियों के मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

IMG 20211229 104425

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button