बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
दिव्यांग बच्चे ने मुंह से पेंट ब्रश पकड़कर बनाया सोनू सूद का स्कैच, भावुक होकर बोले अभिनेता- जल्द मिलता हूं

कोरोना काल में मजदूरों के मददगार बनकर सामने आए, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक दिव्यांग बच्चे ने स्कैच बनाया, जिसके देखकर एक्टर काफी भावुक हो गए हैं. अपना स्कैच बनाते इस बच्चे का वीडियो सोनू सूद ने इंटाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में सोनू सूद ने अपने भावनाएं बया की हैं. इतना ही नहीं वीडियो शेयर करते हुए सोनू सूद ने मधु से जल्द मिलने की भी बात कही.