बड़ी खबरेंबॉलीवुड
बिहार के स्टूडेंट ने बताया इमरान हाशमी को पिता और सनी लियोनी को मां, इमरान को खानी पड़ गई कसम

बिहार के मुज्जफरपुर के धनराज महतो डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट कुंदन कुमार ने इमरान हाशमी-सनी लियोनी को अपना माता-पिता बताया है । इमरान और सनी लियोनी उत्तर बिहार के एक शहर में रहते हैं और शादी न होने के बावजूद उनका 20 साल का एक बेटा है ।
दरअसल कुंदन ने अपने एग्जाम फॉर्म में पिता की जगह इमरान हाशमी का और मां की जगह सनी लियोनी का नाम लिखा है । इधर इमरान हाशमी को जब इसके बारे में पता चला तो उन्होने चुटिले अंदाज में कहा कि मैं कसम खाता हूं. वो मेरा बेटा नहीं है ।