मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 38 साल की हो गई है. शुक्रवार को वह 39वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में आज करीब तीन लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को सीधा संवाद करेंगे और उन्हें नमो मंत्र देंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा- मेरे भाइयो और बहनों को बीजेपी के स्थापना दिवस की बधाई. बीजेपी न्यू इंडिया की पार्टी है. यह एक ऐसी पार्टी है, जो भारत की विविधता और उसके अनोखी संस्कृति पर विश्वास करती है. 125 करोड़ की जनता हमारी ताकत है. पीएम ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है.वीडियो में मोदी ने कहा- हमारे कार्यकर्ता हर जगह हैं. वे ही पार्टी की आत्मा और शक्ति हैं. कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से पार्टी को इस ऊंचाई तक पहुंचाया है. यह उनकी कोशिशों का ही नतीजा है कि बीजेपी आज भारत के लोगों की सेवा कर पा रही है और उनकी आकांक्षाओं पर खरी उतर रही है.
5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से लाइव जुड़ेंगे पीएम मोदी
पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी नई दिल्ली, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी मध्य मुंबई, हमीरपुर हिमाचल प्रदेश और सारण बिहार संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से शाम 4:30 बजे लाइव जुड़ेंगे. पीएम कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिये बात करेंगे.मुंबई में अमित शाह कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्रबीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का स्थापना दिवस मनाएंगे. शाह एक रैली में करीब 3 लाख कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान उन्हें मिशन 2019 को लेकर कई निर्देश भी दिए जाएंगे. अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए 28 ट्रेन, 5000 बसों से कार्यकर्ता देश के कई हिस्सों से मुंबई पहुंच रहे हैं.