दानदाता खुले मन से कर रहे हैं दान

सागर.(Fourth Eye News) कोरोनावायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किए जाने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा जिले की दानदाताओं से अपील की थी कि जो भी दान बने वह संबंधित नोडल अधिकारी के माध्यम से प्रदान कर सकते हैं। इसी कड़ी में राहुल प्रिंटर से मिलने द्वारा जन जागृति हेतु फ्लेक्स अचार प्रसार समिति के नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र मिश्रा को प्रदान किए इसी प्रकार ऑफिसर्स महिला क्लब सागर द्वारा करुणा संक्रमण से बचाव हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी को जिला रेडक्रॉस सोसायटी को 20000 रूपये की राशि भेंट की गई ।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राजश्री अहिरवार एवं सचिव श्रीमती पूजा शर्मा द्वारा यह राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी को भेंट की गई। शासकीय हाई स्कूल कनेरा देव की प्राचार्य श्री एमके श्रीवास्तव ने रूपये 1000 की राशि दान की जबकि पेंशनर हरिशंकर हरि साहित्यकार निवासी सूबेदार वार्ड ने 1 माह की पेंशन रूपये 31000 रेडक्रास सोसायटी के खाते में जमा कराए। सागर स्थित श्री देव माधव लाल जी गेड़ा जी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संतोष पांडे ने ट्रस्ट की तरफ से रेडक्रास समिति को रूपये पांच लाख का चेक कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक को भेंट किया।