छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में ड्रेस कोड बना बाधा, कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, विरोध में कलेक्टर निवास घेराव

रायपुर। रविवार को छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) का आयोजन किया गया। 200 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में प्रदेशभर में 900 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर बनाए गए दिशा-निर्देशों के चलते कई अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए।

ड्रेस कोड बना सबसे बड़ी बाधा

परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसमें कहा गया था कि लड़कियां काले कपड़े और दुपट्टा पहनकर नहीं आएं, और लड़कों को जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।

रायपुर में एक महिला अभ्यर्थी डार्क कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थी। सुरक्षा कर्मियों ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। वह बाजार से टी-शर्ट खरीद कर लौटी, लेकिन तब तक 10:32 हो चुके थे। सिर्फ 2 मिनट की देरी से उसे गेट के बाहर कर दिया गया।

खैरागढ़ और मनेंद्रगढ़ में विरोध

खैरागढ़ में कई अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड के कारण एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिला। गुस्साए अभ्यर्थियों ने कलेक्टर निवास का घेराव किया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। अभ्यर्थियों का कहना था कि वे समय पर पहुंचे थे, लेकिन गैर-जरूरी कारणों से परीक्षा से रोका गया।

मनेंद्रगढ़ में नाराज अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड तक फाड़ दिए। इससे पहले व्यापमं द्वारा बिलासपुर में हुई हाईटेक नकल की घटना के बाद परीक्षा नियमों को काफी सख्त कर दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button