नशे का आदी, आर्यन के लिए ये जश्न क्यों ? क्या ये नशाखोरी को बढ़ावा नहीं देगा ?
शाहरुख खान का नशेड़ी बेटा आर्यन खान जेल से बाहर आ गया, इसके साथ ही शाहरुख और गौरी खान की मन्नत भी पूरी हो गई । लेकिन जिस तरह का जश्न शाहरुख खान के प्रशंसकों ने आर्यन के बाहर निकलने पर मनाया, वो हैरान करने वाला है । सवाल ये उठता है, कि आखिर किसके लिए ये जश्न मनाया जा रहा है । उस शख्स के लिए जो क्रूज पर अपने साथियों के साथ आधे कपड़ों में नाचता है । उसके लिए जो नशे की लत में डूबा हुआ है । या उस बाप के लिए, जिसने दौलत और शोहरत तो कमाई, पर बेटे को संस्कार नहीं दे पाया । दरअसल मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में छापे के दौरान गिरफ्तार हुआ आर्यन, २२ दिन बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हो गया ।
शुक्रवार को पूरे दिन आर्यन खान के घर लौटने का इंतजार होता रहा । आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन उन्हें शुक्रवार को भी आर्थर रोड जेल में एक और रात बितानी पड़ी, क्योंकि उनकी रिहाई से संबंधित दस्तावेज समय पर जेल अधिकारियों तक नहीं पहुंचे। दूसरी ओर शाहरुख खान के घर के बाहर फैन्स का जमावड़ा लगा रहा । वहीं उनका घर मन्नत भी चमकता नजर आया। वहीं मीडिया पर शाहरुख के बंगले की कई तस्वीरें सामने आई हैं । जहां स्वागत के लिए पूरी तैयारियां की गईं और लाइट्स लगाई गई है ।
हालांकि जमानत के साथ ही कोर्ट ने कुछ बंदिशें भी आरोपी आर्यन खान पर लगाई हैं । जिसके मुताबिक वो किसी साथी आरोपी से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेगा । गवाहों को प्रभावित और सबूत से छेड़छाड़ नहीं करेंगा । आर्यन को अपना पासपोर्ट भी सरेंडर करना होगा। वहीं कोर्ट में पेंडिंग इस केस से जुड़ा कोई बयान भी आर्यन नहीं दे पाएगा । तीनों कोर्ट की इजाजत के आर्यन देश नहीं छोड़ सकता । इसके अलावा हर शुक्रवार को 11 से 2 बजे के बीच आर्यन को मुंबई स्थित एनसीबी के दफ्तर में हाजिरी देनी होगी । जो भी हो अब आर्यन घर आ गया है ।
लेकिन हमारा सवाल यही कि क्या नशे की लत में गिरफ्त युवक को उसे निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए । बल्कि इसके कि उसके वापस लौटकर आने पर जश्न मनाया जाए । आपकी इस विषय में क्या राय है, आप नीचे कमेंट कर जरूर बताएं ।