हाल ही में अजय देवगन और साउथ के Star किच्चा सुदीप के बीच भाषा को लेकर जो ट्विटर वॉर हुआ था । उस ट्विटर वार पर खूब बहस हो रही है. कुछ लोग जहां इसके समर्थन में हैं, तो कुछ विरोध में लिख रहे हैं ।
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा तो पहले दिन से ही किच्चा सुदीप के समर्थन में हैं, और अब वे समर्थन से आगे निकलकर चुनौती देने पर उतर आए हैं । राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम तक को चैलेंज कर दिया ।
हाल ही में किच्चा सुदीप ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘हिंदी अब कोई राष्ट्र भाषा नहीं है. इस पर अजय देवगन ने कहा था कि ‘भाई किच्चा सुदीप आपके हिसाब से अगर हिंदी राष्ट्र भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्में हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हो ? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्र भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन’.
इस विवाद पर राम गोपाल वर्मा ने कई ट्वीट लगातार किए हैं। एक ट्वीट में उन्होने लिखा, ‘बतौर चैलेंज मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम से कहना चाहता हूं, कि हिंदी की फिल्मों को तेलुगू और कन्नड़ जैसी भाषाओं में डब करना चाहिए, और प्रभास, राम चरण, अल्लू अर्जुन और यश की फिल्मों से ज्यादा वे अपनी फिल्मों का कलेक्शन वहां करके बताएं’ ।
राम गोपाल वर्मा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि प्रभास, यश, अल्लू अर्जुन और राम चरण, हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड में आए और उन्होने हिंदी के Stars की धज्जियां उड़ा दीं । उन्होने इस पोस्ट में अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह सहित दूसरे वॉलीवुड Stars को टैग करते हुए लिखा है ।
लेकिन हैरानी वाली बात ये भी है, कि राम गोपाल वर्मा ने अपने पूरे ट्वीट में, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम को तो टैग किया है । लेकिन उन्होने शाहरुख खान, आमिर खान, और सलमान खान जैसे बॉलीवुड के सुपर Stars का जिक्र तक नहीं किया । इस पर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे सवाल पूछते नजर आए ।
अब इसके पीछे क्या वजह है, फिलहाल कहा नहीं जा सकता । लेकिन आप रामगोपाल वर्मा के इस चैलेंज और अपनी पोस्ट में खान बंधुओं को टैग नहीं करने के पीछे, क्या वजह मानते हैं, अपनी राय भी कमेंट करें ।