छत्तीसगढ़
पूर्व विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े

मंगलबाजार में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थिया पुन्नी लेचिया 32 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी पवन, सुरेश, संतोष, चंदन, अशोक व अन्य ने एक राय होकर लाठी डंडा से प्रार्थिया व उसकी सास से गाली-गलौज कर मारपीट किया। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थिया बसंती बनोदिया 36 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी अजय, प्रदीप, शक्ति, संजू व अन्य ने पुर्व विवाद के चलते प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किया। दोनों पक्षों की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने काउंटर अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।