छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग : भाजपा व जोगी कांग्रेस के दावे को पुनिया ने बताया बेतुका

दुर्ग : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज सुबह दुर्ग पहुंचे। वे गुण्डरदेही में आयोजित संकल्प शिविर में रवाना होने के पूर्व कुछ देर के लिए पद्मनाभपुर स्थित राज्यसभा सदस्य मोतीलाल वोरा व विधायक अरुण वोरा के आवास में रुककर कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज सुबह दुर्ग पहुंचे

इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मिशन-90 सीटों का है। यहां पार्टी पूरी गंभीरता से अलग-अलग रणनीति बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। उन्होने भाजपा के मिशन-65 और जोगी कांग्रेस के मिशन-72 पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा पहले यह बताए कि उसने 25 सीटे किसके लिए छोड़ी है और 18 सीटों के संबंध में यही सवाल जोगी कांग्रेस से भी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मिशन-90 सीटों का है

बिना आधार के दोनों पार्टियों द्वारा सीटों का लक्ष्य निर्धारण कर दिया गया है,जो बिल्कुल ही बेतुका है। चुनाव में हार-जीत का फैसला जनता के हाथ में होता है और जनता इस बार बदलाव के मूड में है। इसका नतीजा आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट नजर आएगा।

युवाओं को टिकट में मिलेगा महत्व

युवाओं को टिकट देने से जुड़े एक सवाल के जवाब में पुनिया ने कहा कि युवा कार्यकत्र्ता पार्टी के अहम हिस्सा है। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को महत्व दिया है। पार्टी ने अभी युवाओं को कितना टिकट देना है, यह तय नहीं किया है, लेकिन यह बात सत्य है कि जीतने योग्य युवा दावेदारों के साथ अन्याय नहीं होगा।

पार्टी ने अभी युवाओं को कितना टिकट देना है, यह तय नहीं किया है,

उन्होने कहा कि कांग्रेस परंपरानुसार चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा प्रदर्शित नहीं करेगी, बल्कि चुनाव जीतकर आने वाले विधायक ही अपना नेता चुनेगें। जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा करेगी।चर्चा में पुनिया ने बताया कि संकल्प शिविर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खासकर उन्हे कांग्रेस के इतिहास, देश के लिए उसका योगदान के साथ ही बूथ मैनजमेंट व चुनाव से पहले और बाद में प्रचार के तरीके के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कांग्रेस हाईकमान मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा करेगी

जिसके लिए मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी तरह से उत्साहित है और वे इस चुनाव में एटमबम की तरह काम करेगें। उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की स्थिति खराब नहीं थी, कुछ मतो से पिछड़ जरुर गए थे लेकिन इस बार कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे है। कांग्रेस द्वारा दिए गए नारा वक्त है बदलाव के संबंध में सवाल किए जाने पर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी सोच, संगठन में बदलाव किया है और पूरा बदलाव अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच के अनुरुप हो रहा है। उन्होने प्रदेश में सोच-समझकर नई टीम बनाई है और यह जिताने वाली हैं।

जोगी से गठबंधन का सवाल ही नहीं

पुनिया ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस द्वारा गठबंधन की पहल करने पर तैयार होने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस ना तो जोगी के साथ गठबंधन की सोच रहा है ना हम ऐसा कुछ करने वाले है। उन्होने कहा कि प्रदेश में जीतने वाले को ही टिकट मिलेगी। जनता के बीच मेहनत कर रहे युवाओं और महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

राहुल सम्हालेंगे कमान

पुनिया ने कहा कि चुनाव की कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी स्वंय सम्हालेंगे। इसके लिए आगामी 17-18 मई को छत्तीसगढ़ प्रवास प्रस्तावित है। उन्होने कहा कि आम कार्यकर्ता सीधे राहुल से रुबरु हो सकेगें। किसी नेता की दिवार बीच में नहीं रहेगी। कर्नाटक चुनाव के संबंध में कहा कि वहां कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाऐगी।

पत्थलगड़ी के लिए सरकार जवाबदार

पुनिया ने सरगुजा जिले में पत्थलगड़ी मामले को लेकर कहा कि यहां जो परिस्थितियां निर्मित हुई है इसके लिए सरकार जिम्मेदार है, यह पूरा इलाका पिछड़ा हुआ है और वहां के लोग बिजली, सडक़, पेयजल जैसी सुविधाओं की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार के लोगों ने वहां पहुंचकर आदिवासी समाज को बदनाम करने का प्रयास किया यह घटना उसी का नतीजा है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुनिया के साथ विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर.एन. वर्मा, आईसीसी सदस्य दीपक दुबे, जिलाध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व अध्यक्ष हेमंत बंजारे,सीजू एंथोनी, इरफान खान, पार्षद लीलाधर पाल, अंशुल पाण्डेय, संघर्ष हिरालकर, खुर्शीद अहमद एवं अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button