छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर में जुटे कान नाक गला रोग विशेषज्ञ,किशोरावस्था में खर्राटे की समस्या सहित कई विषयों पर हुआ मंथन

रायपुर। कान,नाक,गला,रोग विशेषज्ञों की संस्था AOI की रायपुर व छत्तीसगढ़ शाखा का सम्मेलन रविवार को हुआ। पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ. जेपी निगम और प्रथम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर आरएल गुप्ता की स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से आए क़रीब 100 कान नाक गला रोग विशेषज्ञों और स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया। अतिथि वक्ता के रूप में नागपुर से देश के जाने माने कैंसर सर्जन डॉ. मदन कापरे व हैदराबाद के डॉ.श्रीनिवास किशोर ने भाग लिया। डॉ. मदन कापरे ने थाइरॉड ग्रंथि की बीमारियों व उसके ऑपरेशन से संबंधित बारीकियों को अपने व्याख्यान में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ.श्रीनिवास किशोरों की ओर से खर्राटे व नींद के दौरान सांस रुकने के कारणों व व नींद के दौरान सांस रुकने के कारणों व उसके निदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। तकनीकी रूप से कठिन ऑपरेशन से खर्राटों को कैसे ठीक किया जा सकता है, इसकी बारीकियों पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ नितिन नागरकर व छत्तीसगढ़ शासन संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ विष्णु दत्त ने की।

IMG 20211004 WA0085

डॉ. विष्णु दत्त ने सतत चिकित्सा शिक्षा और जीवंत कार्यशालाओं की लिए सभी स्पेशलिटी के लिए पहले से व्यवस्था किए हुए आवश्यक फंड की का उपयोग करने का आग्रह किया। यह आश्वासन दिया कि इस प्रकार के उच्च स्तरीय कार्यशालाओं के लिए छत्तीसगढ़ राज्य शासन हमेशा मदद करता है और आगे भी करता रहेगा। इस दौरान एक पैनल डिस्कशन का भी हुआ। इसमें पैनलिस्ट के रूप में डॉ. राकेश गुप्ता , डॉ.प्रवीर बैनर्जी , डॉ. नागरकर के अलावा अतिथि वक्ताओं ने भी भाग लिया। कार्यशाला के सभापति के रूप में डॉ. अनूप वर्मा व डॉ.अजीत डहरवाल ने भाग लिया। आयोजनकर्ताओं में डॉ.राकेश गुप्ता, डॉ. सतीश राठी, डॉ.अशोक बजाज, डॉ. शैलेंद्र केशरवानी, डॉ. अनिल जैन, डॉ. ओमप्रकाश लेखवानी,डॉ. अरविंद सक्सेना डॉ.वर्षा मुंगतवार, डॉ. दिग्विजय सिंह प्रमुख थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button