राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नवा रायपुर में लोकतंत्र की गूंज, मतदान के संकल्प के साथ जागरूकता कार्यक्रम

रायपुर। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नवा रायपुर स्थित संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं परिसर में एक प्रेरणादायी और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे परिसर में लोकतांत्रिक मूल्यों, मतदान के महत्व और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन में देशभर में चल रहे आयोजनों की श्रृंखला के तहत यहां भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र को मजबूत बनाने और नागरिक दायित्वों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।
समारोह में संचालक संजीव कुमार झा के नेतृत्व में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मतदान दिवस की शपथ ली। इस दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए सभी ने लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह आयोजन न केवल मतदाता जागरूकता को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि लोकतंत्र के प्रति विश्वास को और मजबूत करने वाला संदेश भी देकर गया।




