
रायपुर : रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में बीते 26 जनवरी के दिन लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। पुलिस पर इल्जाम लगाया गया कि न्यू कलिंग नगर में रहने वाली दो बहनों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बदमाशों को बचाया जा रहा है। शिकायत करने थाने पहुंची निशा ने बताया कि उसकी ननद अंजली और सोनिया पर हमला किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शिकार हुई लड़कियों की भाभी निशा ने बताया कि उसकी सोमवार को मेरी दोनों ननद और देवर अनूप गोंदवारा में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। वहां मुहल्ले का रसीद अपने साथियों के साथ पहले से ही था। रशीद ने मेरे देवर के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया।
ऐसा करने से मना करने पर रशीद ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच अंजली का रशीद ने सिर फोड़ दिया और सोनिया के घुटने पर बैट से हमला कर उसका घुटना तोड़ दिया। निशा ने बताया कि रशीद विधायक विकास उपाध्याय का चहेता है, इसलिए पुलिस कुछ नहीं कर रही।