छत्तीसगढ़

शिक्षा और स्वास्थ्य मेरी पहली प्राथमिकता होगी

 गरियाबंद। नवनियुक्त जिलाधीश श्रीमती नम्रता गांधी ने आज जिला के पत्रकारों से रूबरू हो उनसे सुझाव, विकास की संभावनाएं व समस्याओं पर  विस्तृत जानकारी ली इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से स्पष्ट कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य होगा जिसके लिए वे विशेष रूप से चाहेंगी स्कूल आश्रम, छात्रावास की दशा और दिशा सुधरे इसके लिए वे पूरा प्रयास करेंगी उन्होंने कहा कि यह समय हेल्थ विभाग की ओर ज्यादा ध्यान देने का है इसलिए वे चाहेंगी कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो आयुष्मान कार्ड, बाजार हाट क्लीनिक, नरवा घुरवा बाड़ी बकरी धान खरीदी के साथ ही आमजनो के भलाई के कार्यो के लिए समर्पित रहेंगी।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से कहा अब तक जो टी.एल.जन चौपाल मंगलवार को होता था उसके स्थान पर अब सोमवार किया जा रहा है और टी.एल के तत्काल बाद जन चौपाल होगा आम जनों की समस्या तत्काल हल करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं आम जनों को मिलने के लिए मंगलवार और गुरुवार को 10:30 से 1:00 तक का समय रखा गया है कोई भी व्यक्ति इस वक्त मिल सकता है। मेरी इच्छा है कि जिले में बेहतर व्यवस्था हो आम जनों को राहत मिले विकास को गति मिले इस अवसर पर पत्रकारों ने उन्हें बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित स्कूलों की दशा ठीक है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में शाला भवन व शिक्षकों की काफी कमी है शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा किया जाए कई स्कूल एक शिक्षकीय है, ट्रांसफर पर बैन होने के बाद भी ट्रांसफर करने की बात बतलाई पत्रकारों ने यह भी बताया कि कई स्थानों पर 45 बच्चों के पीछे मात्र एक शिक्षक कार्यरत है कई अधिकारी रायपुर से आना-जाना करते हैं वे नियमित रूप से मुख्यालय में रहें तो ज्यादा काम होगा, ग्रामीण क्षेत्रों में कई अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहे हैं इनके लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्षेत्र में पुल पुलिया की कमी है। पत्रकारों ने यह भी बताया कि जिले में काफी मात्रा मे हिरा और रेत खदान है जहाँ अवैध खनन लगातार हो रहे हैं, गरियाबंद स्वास्थ्य समुदायिक भवन नहीं होने की बात कही, गरियाबंद जिले में लगातार हो रहे अवैध प्लाटिंग कर बिक्री किए जाने का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया, जिलाधीश नम्रता गांधी ने सारी समस्याओं को सुनने के बाद कहा यथासंभव सभी समस्याओं को समाधान करने के लिए पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button