छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

शिक्षा ही सफलता की कुंजी, सेवा ही जीवन का आधार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर, 17 सितम्बर 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आयोजित रक्तदान अमृतोत्सव 2.0 कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री या नौकरी तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का मूल आधार है। उन्होंने जोर दिया कि सेवा जीवन का सार है और शिक्षा भविष्य की कुंजी।

सेवा पखवाड़े का शुभारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके दौरान प्रदेशभर के महाविद्यालयों में रक्तदान और अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित होंगी।

रक्तदान को बताया जीवन महादान

Education is the key to success service is the basis of life Chief Minister Vishnu Dev Sai2

साय ने रक्तदान कर रहे युवाओं से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि रक्तदान जीवन रक्षा का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा दान है जो बार-बार किया जा सकता है और साथ ही रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

छात्रों और शिक्षा पर फोकस

मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज और प्राकृतिक संसाधनों में समृद्ध है और नक्सलवाद जैसी चुनौतियों को सुरक्षा बलों के साहस और अभियान से समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर जल्द ही विकास की धारा में शामिल होगा और विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और उच्च शिक्षा विभाग में 700 पदों की भर्ती अनुमति दी गई है।

  • कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा का विशेष स्थान है और रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया।
  • सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सेवा जीवन का सार है और शिक्षा व रक्तदान जैसे कार्य जीवन को सफल बनाते हैं।

कार्यक्रम की विशेष उपस्थिति

समारोह में उच्च शिक्षा आयुक्त संतोष देवांगन, कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, कुलसचिव प्रो. अम्बर व्यास समेत बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button