रायपुरछत्तीसगढ़

कैपिटल होम्स फेज -2 में गरबा खेलने के लिए महिलाएं उमड़ी, मैदान छोटा पड़ रहा है

रायपुर, मातारानी के नवरात्रे खास तौर पर महिलाओं के लिए बहुत ही आनंददायी होता है, एक तरफ जहां वे इन नौ दिनों में खूब मां की भक्ति करती हैं, तो मातारानी के भक्तों के द्वारा लगाए जाने वाले भंडारे में परिवार सहित प्रसाद ग्रहण करने से उनके घर का काम थोड़ा कम हो जाता है, जिससे वे भक्ति के साथ गरबा का लुत्फ भी उठाती हैं ।

Capital homes Garba dance

कैपिटल होम्स फेंज 2 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, यहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से कराए जा रहे आयोजन में एक तरफ मातारानी के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, तो वहीं गरबा आयोजन के लिए तैयार किया गया बड़ा मैदान भी छोटा पड़ता दिखाई दे रहा है ।

Capital homes garba

दरअसल रविवार को कैपिटल होम्स फेज-2 में छुट्टी होने की वजह से आसपास की कॉलोनियों से भी महिलाएं गरबा खेलने के लिए पहुंची थीं, रात 8 बजे के बाद से ही पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं की तादात बढ़ती गई और कुछ ही देर में कैपिटल होम्स का गरबा के लिए सजाया गया मैदान भी छोटा पड़ता हुआ दिखाई दिया ।

इधर कई स्कूलों की छूट्टियां होने की वजह से गरबा खेलने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे भी पहुंच रहे हैं, खास बात ये है कि यहां पहुंचने वाली सभी महिलाएं और बच्चे भी गरबा ड्रेस में ही नजर आ रहे हैं ।  तो वहीं कैपिटल होस्स फेज टू में गरबा की धूम की खबरें आसपास की कॉलोनियों में भी पहुंच रही है, और फ्री एंट्री होने की वजह से यहां आसपास की कॉलोनियों की महिलाएं भी सौहार्दपूर्ण माहौल में गरबा खेलती नजर आ रही हैं ।

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस नवरात्री में कैपिटल होम्स फेज टू की सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का ये आयोजन सभी के लिए आनंदमयी साबित हो रहा है, जहां सिर्फ और सिर्फ मातारानी का जयकारा ही गूंज रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button