
रायपुर। ओडिसा और विशाखापटनम के बीच में चक्रवाती तूफान गुलाब के कारणरेल प्रशासन ने अनेक गाड़ियों को रद्द किया है। कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से रवाना की गई। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने वाली ट्रेन को आज रद्द किया गया। 27 सितंबर को कोरबा विशाखापटनम के मध्य गाड़ियां प्रभावित हुई। गाड़ी संख्या 08517/ 08518 कोरबा- विशाखापटनम-कोरबा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है।