छत्तीसगढ़
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग जिले के पीएस बिजबेहरा के एक पुलिसकर्मी एएसआई मोहम्मद अशरफ को आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गंभीर चोटों के चलते एएसआई अशरफ ने दम तोड़ दिया।