गुमलनार और वेंगुपर के जंगल में हुई मुठभेड़ 5 लाख रुपए का इनामी नक्सली ढेर

गीदम। ग्राम गुमलनार एवं वेंगुपर के बीच जंगल पहाड़ियों में प्लाटून नंबर 16 का कमांडर मल्लेश एवं हांदावाड़ा एल ओ एस कमांडर सगनू के साथ बड़ी संख्या में हथियारबंद माओवादियों के जमा होने की सूचना पर थाना गीदम एवं डीआरजी का संयुक्त बल गस्त सर्चिंग हेतु रवाना हुई थी। गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम गुमलनार एवं वेंगुपर के जंगल पहाड़ी में पूर्व से घात लगाए नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्म सुरक्षा में जवाबी कार्यवाही की गई।
पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल का सघन सर्च करने पर घटनास्थल से एक पुरुष माओवादी का शव, एक नग पिस्टल, एक जिंदा राउंड मैगजीन में लगा हुआ, एक नग खाली खोखा, एक नग वॉकी टॉकी सेट, एक नग पिट्ठू, एक टिफिन बम, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान इंद्रावती एरिया कमेटी सदस्य प्लाटून नंबर 16 का ए सेक्शन कमांडर रामसू उर्फ रमेश उर्फ लुदरू कश्यप निवासी वेडमा थाना मर्दापाल जिला कोंडागांव के रूप में किया गया।