युवा उत्सव में जोश और जज्बा: आसमान खुला है, बस उड़ान बाकी है!

रायपुर। युवाओं को प्रेरित करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा कि हर युवा अपने लिए दिशा तय करे, मंजिल चुने और खुद को सीमाओं में न बांधे। उड़ान के लिए पूरा आकाश खुला है। जीवन और करियर में सर्वोच्च मुकाम हासिल करने का प्रयास करें। बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने वालों को ही सफलता मिलती है।
रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन युवा उत्सव की शुरुआत हुई। 29 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के 953 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। अगले तीन दिनों तक मंच पर नृत्य, संगीत, साहित्य, थिएटर और फाइन आर्ट्स की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी।
युवा उत्सव के उद्घाटन अवसर पर अरुण साव ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शिक्षा का ऐतिहासिक केंद्र रहा है। यहां से पढ़े अनेक लोग देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और देश की उम्मीदें युवाओं से हैं। उन्होंने कहा कि यह युवा उत्सव आपकी कला, साहित्य और संस्कृति को निखारने का अवसर है। जीत-हार की चिंता किए बिना अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। यही अनुभव आगे बढ़ने की असली पूंजी बनेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला ने बताया कि संस्थान ने हाल ही में NAAC मूल्यांकन में ए-प्लस ग्रेड हासिल किया है। नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप सभी पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप अनिवार्य की गई है। साथ ही 16 नए रोजगारमूलक कोर्स, इनोवेशन एंड इन्क्युबेशन सेंटर की स्थापना और 32 शिक्षकों को शोध परियोजनाएं मिलने से शैक्षणिक वातावरण और मजबूत हुआ है।
युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी आगे चलकर अखिल भारतीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में प्रो. राजीव चौधरी, प्रो. अम्बर व्यास, प्रो. ए.के. श्रीवास्तव और डॉ. सुनील कुमेटी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और अधिकारी मौजूद रहे।
इस वर्ष की प्रतियोगिताओं में गीत-संगीत में 177, नृत्य में 373, साहित्यिक आयोजनों में 82, फाइन आर्ट्स में 107 और थिएटर में 204 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।




