मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
हवाला नेटवर्क: जबलपुर में 25 लाख रुपए से भरा बैग पकड़ाया, मिलीं नोटों के गडि्डयां

जबलपुर: में 10 दिन के भीतर ही दूसरी बार 25 लाख रुपए जब्त किए। गिरफ्त में आया युवक रकम लेकर मुंबई जा रहा था। ये रकम भी हवाला की बताई जा रही है। मामले की सूचना आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग को दे दी गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले RPF ने 29 नवंबर को 50 लाख रुपए के साथ युवती को पकड़ा था। स्टेशन पर हवाला की रकम पकड़े जाने के बाद जीआरपी और आयकर के इन्वेस्टिगेशन विंग पर बड़ा सवाल खड़ा हाे रहा है।