देशबड़ी खबरें
भोपाल: अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने मुंडाए सिर, विरोध प्रदर्श हुआ तेज
भोपाल, मध्य प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने अब अनोखे तरीके से अपनी मांगें सामने रखी हैं। भोपाल में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने अपने सिर मुंडवा दिए। इसमें पुरुषों के साथ ही महिला शिक्षक भी आगे रहीं। बड़ी संख्या में शिक्षक प्रदर्शनों के लिए जुट रहे हैं।
अपनी मांगों को लेकर अध्यापक अधिकार यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के तहत शिक्षक भोपाल पहुंचे। वहां सिर मुंडाकर उन्होंने अपनी मांगों को एक बार फिर सरकार के सामने रखा।
गौरतलब है कि शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन और बेहतर ट्रांसफर पॉलिसी के लिए लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अध्यापक अधिकार यात्रा भी निकाली जा रही है। अभी तक कोई सुनवाई न होने पर शिक्षकों को प्रदर्शन के लिए यह तरीका निकालना पड़ा।