जानियें CM Ashok Gehlot के राजस्थान बजट से जुड़ी 10 बड़ी बातें

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत आज राजस्थान का बजट पेश कर रहे हैं। राजस्थान की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट बुधवार को राज्य विधानसभा में पेश होगा। जानकारी मिली है कि गहलोत सरकार की ओर से इस बार पहला पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। राजस्थान सरकार के कार्यकाल का यह तीसरा बजट है।
CM गहलोत के बजट से जुड़ी सभी बड़ी बातें
1.राज्य में बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपये बढ़ाया जाएगा
2.शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख
3.थड़ी-ठेलों वालों को मिलेंगे एक-एक हजार
4.चारु दिवंगत विधायकों के नाम पर खुलेंगे कन्या महाविद्यालय
5.किसानों की कर्ज माफी के लिए लाएंगे वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम
6.महिलाओं को मिलेंगे फ्री सेनेटरी नैपकिन
7.अगले साल से अलग से कृषि बजट होगा पेश
8.फिर शुरू होगी ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू
9.प्रतियोगी एग्जाम के लिए रोडवेज में मिलेगी फ्री यात्रा
10.किसानों और पशुपालकों को देंगे बिना ब्याज के 16 हजार करोड़ का लोन