फैंस की दुआओं का असर, राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 15 दिनों से अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। राजू के परिवार वालों के साथ ही उनके लाखों फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। ये राजू श्रीवास्तव के फैंस की दुआओं का ही असर है कि 15 दिन बाद आज राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। उनकी स्थिति में लगातार सुधार भी हो रहा है। हाल ही में राजू श्रीवास्तव के सचिव गर्वित नारंग ने मीडिया से चर्चा में राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह 8.10 मिनट पर राजू श्रीवास्तव को होश आया है, डॉक्टर लगातार उनका चेकअप कर रहे हैं। फिलहाल वे 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में हैं। राजू श्रीवास्तव को संक्रमण से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने फिलहाल किसी को भी उनके पास जाने पर रोक लगाई है। राजू श्रीवास्तव के होश में आने की खबर मिलने के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर है, सभी दुआ कर रहे हैं कि जल्दी ही राजू श्रीवास्तव फिर से पहले की तरह स्वस्थ होकर सबके बीच लौट आएं, बीते दिनों राजू श्रीवास्तव के मैनेजन ने भी उनकी सेहत की जानकारी दी थी, उनके मैनेजर ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव के दिमाग की नस दबी होने की वजह से डॉक्टर अब न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद उनके इलाज में ले रहे हैं। बता दें 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल में एक्सरसाइज करते समय राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है।