पति और बेटी के साथ बोल्ड फोटो पर सनी को फैन्स का सपॉर्ट
जब भी कोई बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो उन्हें घटिया कॉमेंट्स के साथ ट्रोल किया जाता है। हालांकि पूर्व पॉर्न स्टार सनी लियोनी के हज्बंडडैनियल वीबर ने जब फादर्स डे पर बिना कपड़ों के अपनी फैमिली पिक्चर शेयर की तो लोगों की प्रतिक्रिया थोड़ी अलग रही। बता दें कि सनी लियोनी और उनके पति ने साल 2017 में एक अनाथ बच्ची को गोद लिया था और उसका नाम निशा रखा था।
सोशल मीडिया पर शेयर
इसके बाद इस कपल ने सोरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को भी जन्म दिया। इसके बाद से सनी और उनके पति अपने 3 बच्चों के साथ अक्सर फोटो शेयर करते रहते हैं। सनी के पति डैनियल वीबर ने फादर्स डे पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह अपनी बेटी निशा और सनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो इसलिए बोल्ड है क्योंकि इसमें जहां डैनियल इसमें टॉपलेस हैं वहीं सनी और उनकी बेटी बिल्कुल न्यूड हैं।
फादर्स डे पर
तस्वीर में सनी ने अपनी बेटी से अपने प्राइवेट पार्ट्स को छिपा रखा है और खुद उन्होंने हाथ से अपनी बेटी के प्राइवेट पार्ट्स को ढक दिया है। इस तस्वीर पर लोगों ने सनी और उनके पति को ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन कुछ फैन्स ने इस फोटो पर पॉजिटिव कॉमेंट करते हुए सनी लियोनी और उनके पति का बचाव किया है।
बता दें कि सनी लियोनी इस समय एमटीवी के रिऐलिटी शो च्स्पलिट्सविलाज् शूटिंग करने के साथ ही एक तमिल फिल्म च्वीरमहादेवीज् की शूटिंग भी कर रही हैं जिसमें वह लीड रोल में हैं। इस फिल्म का पोस्टर सनी पहले ही शेयर कर चुकी हैं जिसमें वह योद्धा के किरदार में नजर आ रही हैं।