देशबड़ी खबरें
किसान यूनियन राकेश टिकैत का आरोप- 26 जनवरी को बीजेपी वालों ने किसान बनकर दिल्ली में किया था बवाल

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को यह आरोप लगाया कि किसानों के भेष में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में हिंसा की ताकि किसानों की छवि को खराब किया जा सके।
टिकैत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘दो बीजेपी विधायक 26 जनवरी को 400 अन्य लोगों के साथ किसानों की छवि खराब करने के लिए आए थे। उन्होंने सिखों को निशाना बनाने और उन्हें राष्ट्र विरोधी साबित करने की कोशिश की।’ टिकैत ने बॉर्डर पर बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की भी आलोचना की।