न्यासा फिल्मी दुनियां में कदम रखेगी या नहीं, पिता अजय ने किया साफ

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। फिल्म के पार्ट 1 को दर्शकों ने खुब पसंद किया था। जिसके बाद से दर्शकों को पार्ट 2 का काफी समय से बेसबरी से इंतज़ार था।
इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में खूब बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान अजय देवगन से बेटी न्यासा के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल पूछे गए। जिस पर अजय ने कहा कि, “न्यासा अभी टीनेजर हैं। एक्टर ने कहा, न्यासा ने अभी तक तो काजोल या मुझे अपने करियर च्वॉइस के बारे में नहीं बताया है। अगर वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर देखती हैं तो वह हमें जरूर बताएंगी। यह पूरी तरह उनकी च्वॉइस होगी। हमारा उनपर कोई भी प्रेशर नहीं है। अजय ने आगे कहा, बतौर पेरेंट्स हम उन्हें उनके हर निर्णय में सपोर्ट करेंगे।
इसके अलावा फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि ‘अब तक तो न्यासा देवगन ने फिल्मों को लेकर अपना कोई इंट्रस्ट नहीं दिखाया है। न ही एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी है, न ही इसके बारे में कोई जिक्र किया है’।
बता दें न्यासा बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह कई बार अपने पैरेंटस अजय देवगन और काजोल के साथ स्पॉट भी होती हैं। इसके अलावा न्यासा कई बड़े पार्टीयों में भी नजर आ चुकी हैं।