
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी के प्रसारण को आज राजधानी रायपुर के नगर पालिका निगम के जोन क्रमांक 4 के सभा कक्ष में उपस्थित श्रोताओं ने ध्यान से सुना। एल्डर मेन नईम रजा, रियाज भाई एवं निक्की खान, कल्पना सागर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजनाएं ग्रामीण एवं शहरी अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाली और मजबूती प्रदान करने वाली है।