विदिशामध्यप्रदेश

गंजबासौदा में हर्ष और उल्लास के साथ मना रंग पंचमी का त्यौहार, जमकर उड़ा रंग और गुलाल

कई जगहों पर सर्व समाज के संगठनों द्वारा अनरय होने वाले परिवारों में जाकर रंग गुलाल लगाकर उनका अनरय दूर किया

गंज बासौदा। रंगों का महापर्व होली और रंग पंचमी का त्यौहार शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बार कोरोना महामारी के चलते लोगों ने होली का उत्सव मनाते समय सावधानियां बरती और शासन की गाइडलाइन का पालन भी कई जगह देखने को मिला। कोरोना काल के दौरान भी लोगों में होली खेलने का उत्साह कम नजर नहीं आया। इस दौरान कई जगहों पर होली का पर्व शांति, सद्भाव से मनाया गया।

कई जगहों पर सर्व समाज के संगठनों द्वारा अनरय होने वाले परिवारों में जाकर रंग गुलाल लगाकर उनका अनरय दूर किया। इस दौरान हिंदू जागरण मंच द्वारा भी संगठन और समाज के कई परिवारों में जाकर अनरय दूर किया गया। जहां लोगों को रंग और गुलाल लगाया गया। हिंदू जागरण मंच नगर और जिला कार्यकारिणी द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन और फाग गीतों का आयोजन भी किया गया।

Festival of Rang Panchami celebrated with joy and gaiety in Ganjbasoda fiercely blown colors and gulal 1

इसके साथ ही बरेठ रोड स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी शाम को फूलों की होली का उत्सव मंदिर के संस्थापक राजेश माथुर द्वारा मनाया गया। इस दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने भगवान के साथ फूल और रंग गुलाल की होली का आनंद लिया। दौरान भजनों का आयोजन भी किया गया जो देर रात तक चला

– गंजबासौदा से सुरेन्द्र सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button