फाइनल मैच बस्तर ब्लू और बस्तर येलो के मध्य
आज लाल बाग मैदान में बस्तर जिला क्रिकेट संघ जगदलपुर द्वारा सीनियर वर्ग 35-35 ओवर लीग प्रतियोगिता में आज बस्तर ब्लू और बस्तर येलो के मध्य मैच खेला गया। ब्लू ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया,पहले बल्लेबाजी करने उतरी येलो की टीम ने जल्दी 5 विकेट गिरने के बाद कौशलेंद्र राठौर 61,हर्ष पांडे 24 के सहारे 199 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमे बस्तर ब्लू की ओर से जयंत ने 3 विकेट, अनस व भुवन ने 2–2 विकेट प्राप्त किए।लक्ष का पीछा करने उतरी ब्लू की टीम 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई,रोमांचक मुकाबले में येलो की टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की,ब्लू की ओर से जयंत ने 63 रन,अक्षय ठाकुर ने 45 और आदित्य गुहा ने 27 रन बनाए।येलो की और से कासिम और कौशलेंद्र ने 3–3 विकेट लिए जबकि सैन्यम जैन ने 2 विकेट लिए। मैच के दौरान आनंद मोहन मिश्र ,विश्व मोहन मिश्र, शिवनारायण मोहंती,राजकुमार महतो,प्रेम झा, अनूप मेहरा,सुनील पठारिया,शाहिद खान,प्रदीप गुहा, विवेक राय,महेंद्र साहू , प्रीतपाल सिंह,मनोज ठाकुर,रविन्द्र ठाकुर,करणदीप सिंह उपस्थित थे। कल फाइनल मुकाबला येलो और ब्लू के मध्य ही खेला जाएगा प्रात: 8 :00 बजे।