छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रक में लगी आग, जलकर हुआ खाक

बिलासपुर – बहतराई स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर चल रही तैयारी के दौरान ट्रक में आग लग गई. ट्रक जलकर खाक हो गई. हालांकि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जून को राष्ट्रीय सब जूनियर व हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आएंगे. हॉकी टूर्नामेंट बहतराई स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. इस आयोजन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. प्रत्यक्षियों ने बताया कि ट्रक में रेडियम गर्म करने के लिए गैस सिलेंडर रखा था. रेडियम गर्म करने के दौरान आग लग गई.

41b6d94d 3701 4823 b8af ccf22c586f03

स्टेडियम तैयारी का ठेका रायपुर के ठेकेदार जितेंद्र खंडेलवाल ने लिया है. लोगों का कहना है कि आग ठेकेदार की लापरवाही के चलते लगी है. इसकी सूचना दमकल को दी गई, लेकिन पहुंचते तक ट्रक पूरी तरह जल चुकी थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button