छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
हीरा ग्रुप की फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर में लगी आग

रायपुर
- उरला स्थित हीरा ग्रुप की फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर में सोमवार को आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी इस आग से फैक्ट्री तक लपटें उड़ने लगी थी, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए.
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने में कामयाबी पाई
- बता दें कि फैक्ट्री में जहां से पावर सप्लाई होती है, उस सब स्टेशन में स्थित 132 केवी ट्रांसफार्मर में आग लगी थी.
- उरला टीआई के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है.
- इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
- जिस तरह से आग लगी थी, उसे बुझाना मुश्किल काम था, लेकिन दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया.