उधार के स्पाइक्स से पहला ट्रायल, कश्मीर के आफिक नवाब डार 8.40 करोड़ में IPL स्टार बने

कश्मीर घाटी के एक साधारण से गांव में पले बढ़े आफिक नवाब डार के पास कभी अपने स्पाइक्स तक नहीं थे। क्रिकेट से प्यार इतना था कि लोकल मैदान में वह साधारण जूतों में ही तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते रहे। जब पहला बड़ा ट्रायल देने का मौका आया, तब भी आफिक के पास स्पोर्ट्स शूज नहीं थे। मजबूरी में उन्होंने 500 रुपए के स्पाइक्स उधार लिए और उसी में नेट सेशन खेला। कोच को उनका टैलेंट इतना पसंद आया कि उन्हें सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई। बाद में यही खिलाड़ी अंडर 19 वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं की नजरों में आया। IPL 2026 मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने आफिक नवाब डार पर 8.40 करोड़ रुपए की बड़ी बोली लगाई और वह अचानक सुर्खियों में छा गए। अब आफिक का सपना है कि एक दिन Team India की जर्सी पहनकर कश्मीर के बच्चों को बड़े सपने देखने की प्रेरणा दें।



