विजय रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स,को गुजरात टाइटंस की बड़ी चुनौती
खेल। आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के बीच होना है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम विजय रथ पर सवार है। जारी सीजन में 23 मैच पूरे हो जाने के बाद राजस्थान ही एकमात्र टीम है, जोकि कोई मुकाबला नहीं हारी है। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में लगातार चार मैच जीते हैं। आठ अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। दूसरी तरफ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन टीम अगले चार मुकाबले में से तीन गंवा चुकी है। गुजरात की टीम पांच मैच में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इन दोनों टीमों के बीच कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं। गुजरात ने चार मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ एक मुकाबला जीतने में कामयाब हुई है। हालांकि जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अन्य टीमों की तुलना में बेहद शानदार रहा है, ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान जीत-हार के रिकॉर्ड को बेहतर करने उतरेगा।