धोनी ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर मचाया हाहाकार
खेल। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में एम एस धोनी ने जो करिश्मा किया,उसने फैन्स को यादों के सागर में गोते लगाने का मौका दिया। बता दें कि धोनी ने हार्दिक पंड्या के खिलाफ 4 गेंद खेली, और लगातार तीन छक्के लगाते हुए कुल 20 रन बनाए। वानखेड़े में मौजूद हर एक दर्शक एक बार फिर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की यादों में खो गए। बता दें कि एक ओर जहां धोनी ने लगातार तीन छक्के लगाकर फैन्स का दिल लूट लिया तो वहीं। तूफानी पारी खेलने के बाद धोनी ने एक नन्हीं फैन्स का दिल भी जीत लिया। दरअसल, 20 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद धोनी पवेलियन की ओर जा रहे थे। ऐसे में ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर चढ़ते समय धोनी ने मैच की बॉल एक बच्चे को गिफ्ट कर दी। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। फैन्स धोनी की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। धोनी कभी भी ऐसा नहीं करते हैं लेकिन नन्हीं फैन को देखकर माही का दिल भी पिघल गया, और उन्होंने मैच की बॉल बच्चे को दे दी। बता दें कि इस मैच में मुंबई को सीएसके ने 20 रन से हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की।