छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर से विस्तारा की उड़ानें शुरू

रायपुर

  • विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाई कल से राजधानी रायपुर से उड़ान भरी।
  • फ्लाइट के रायपुर में लैंड होते ही पानी के फव्वारों के साथ स्वागत किया गया।
  • वहीं 7 अप्रैल से राजधानी से चेन्नई के लिए इंडिगो एयरलाइंस सीधी फ्लाइट की शुरूआत कर रहा है।
  • विस्तारा एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि नई फ्लाइट की शुरूआत होने से रायपुर के यात्री विस्तारा की कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, लखनऊ और वाराणसी से भी जुड़ सकते हैं।
  • रायपुर से दिल्ली सफर के दौरान टर्मिनल-3 में यह फ्लाइट रूकेगी, जहां से सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए फ्लाइट पकड़ी जा सकेगी।
  • विस्तारा एयरलाइंस की वाइस प्रेसिडेंट रश्मि सोनी ने बताया कि हम सबसे बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से चेन्नई सीधी फ्लाइट के जरिए के साथ ही नई उड़ान हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
  • जेट की मुंबई-दिल्ली उड़ान बंद होने के बाद प्रदेश के यात्रियों को विस्तारा की उड़ानों से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं चेन्नई के लिए लंबे समय से सीधी फ्लाइट की डिमांड की जा रही थी।
  • इससे पहले इंडिगो ने रायपुर से अहमदाबाद के लिए शेड्यूल जारी किया था, जिसके मुताबिक 6ई-486 फ्लाइट अहमदाबाद-रायपुर (दोपहर 2.45 बजे आगमन), वहीं 6ई-487 फ्लाइट रायपुर-अहमदाबाद (अपराह्न 3.15 बजे प्रस्थान) का समय तय किया गया था। माना एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक यह शेड्यूल समर सीजन के लिए जारी किया गया था, लेकिन अभी तक फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
  • विस्तारा

    दिल्ली से रायपुर- 6.40 बजे से 8.20 बजे

    रायपुर से दिल्ली- 8.55 बजे से 10.55 बजे

    दिल्ली से रायपुर- शाम 6 बजे से शाम 7.50 बजे

    रायपुर से दिल्ली- रात 8.35 बजे से रात 10.20 बजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button