
बिलासपुर : बिलहा विधानसभा सिरगीट्टी में श्रीवाश समाज के द्धारा कराया गया नवरात्रि पर्व में माता की जगराता ये कार्यक्रम रात्रि कालीन 10 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें रंगा रंग कार्यक्रम बड़ी धुम -धाम से मनाया गया,
जिस पर सेन समाज ने बढ़ – चढ़कर भाग लिए जिसके मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक,विशिष्ट अतिथी केशकाल बोर्ड अध्यक्ष मोना सेन,की उपस्थिति में सेम समाज जिला अध्यक्ष अश्विनी श्रीवास, तथा दीपक,लक्ष्मी श्रीवास युवा प्रकोष्ठ नवीन श्रीवास,उपस्थित थे ।