रजत जयंती में लोकनृत्य का रंग, मैनपाट में सजेगा सांस्कृतिक मंच

रायपुर। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष को खास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने 8 से 21 दिसंबर 2025 तक पर्यटन, कला और संस्कृति से जुड़ी विशेष गतिविधियों की भव्य शृंखला शुरू की है। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों, रिसॉर्ट्स और राजधानी रायपुर स्थित प्रधान कार्यालय में रचनात्मक आयोजनों की रौनक देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में 19 दिसंबर 2025 को मैनपाट के करमा रिसॉर्ट में लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति को मंच देगा, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर भी प्रदान करेगा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 7 हजार रुपये, द्वितीय को 5 हजार और तृतीय स्थान को 3 हजार रुपये नगद पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रचार और पहचान का सुनहरा मौका
कार्यक्रम के दौरान चयनित छायाचित्रों और वीडियो को पर्यटन बोर्ड की प्रचार सामग्री और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी।
यह आयोजन सरगुजा अंचल में पर्यटन को नई गति देने के साथ-साथ लोककला के संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम माना जा रहा है। पर्यटन बोर्ड ने युवाओं, कलाकारों और आम नागरिकों से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील की है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क: +91-93991-61360




