होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों समेत सात लोगों की मौत
गुजरात के वड़ोदरा जिले में एक होटल में सीवर साफ करने के दौरान दम घुटने से चार सफाईकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना दभोई फायर और पुलिस के पुलिस कर्मियों को दी गई, 108 एम्बुलेंस और फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान शुरू किया. शिकायतकर्ता ने अत्याचार अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज की है.
अधिकारियों ने बताया कि वड़ोदरा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर डभोई तहसील के फर्तिकुई गांव में स्थित एक होटल में यह हादसा हुआ.
हादसे में मारे गए लोगों में तीन होटल कर्मचारी भी शामिल हैं. इस मामले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाभोई तालुका के थुववी गांव के चार लोग सीवर साफ करने उतरे थे.
जिलाधिकारी किरण झावेरी ने कहा, ‘जब एक सफाईकर्मी मेनहोल से बाहर नहीं आया तो अन्य उसे देखने अंदर गए. सभी की दम घुटने से मौत हो गई.’
मृतकों की पहचान हितेश ए हरिजन (23), उनके पिता अशोक बी हरिजन (45), महेश एम हरिजन (25), महेश आर पन्नवाडिय़ा (46) (सभी चार स्वीपर और दभोई तालुका में थावी के निवासी), अजय के रूप में हुई है. वसावा (24, भरुच के नेतरंग तालुका में कदवली गाँव), विजय ए चौधरी (22) और शाहदेव आर वसावा (22) (दोनों सूरत जिले के उमरपाड़ा तालुका के गांव वेलवी के निवासी हैं).