छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

गणतंत्र दिवस की तैयारियों से लेकर मुख्यमंत्री घोषणाओं तक, समय-सीमा बैठक में कई अहम फैसले

रायपुर। जिले में प्रशासनिक कामकाज की रफ्तार और आगामी आयोजनों की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 26 जनवरी 2026 को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर विशेष फोकस किया गया। यह समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आयोजन की सभी तैयारियां तय समय से पहले पूरी हों, ताकि कार्यक्रम सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके।

बैठक के दौरान कार्य विभाजन के आधार पर अधिकारियों से क्रमवार चर्चा की गई और सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। लंबित कार्यों की नियमित समीक्षा करने और उनमें तेजी लाने पर जोर दिया गया। साथ ही प्रत्येक परियोजना के लिए स्पष्ट समय-सीमा तय कर प्रगति की जानकारी शासन को नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिए गए।

ई-ऑफिस प्रणाली की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए ई-ऑफिस का प्रभावी उपयोग जरूरी है। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी स्तर पर अतिरिक्त प्रशिक्षण आयोजित कराने के निर्देश दिए गए, ताकि सभी सुगमता से ई-ऑफिस पर कार्य कर सकें।

समय-सीमा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत जिले में नए मार्गों के प्रस्तावों पर जिला स्तरीय समिति की बैठक भी हुई। इसमें बस संचालन और नए मार्गों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सूरजपुर से राजपुर वाया रुनियाडीह, सोनगरा, खड़गवां और चाची मार्ग का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित जनपद सीईओ को सचिवों के माध्यम से मार्ग का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, सभी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button